The Hundred Womens 2024: बाल-बाल बची साइवर-ब्रंट, गेंद के स्टंप से टकराने के बावजूद नहीं गिरी बेल्स, देखें Video
ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के खिलाफ आउट होने से बच गए क्योंकि गेंद स्टंप्स से टकरा गई लेकिन बेल्स नहीं गिरी।
द हंड्रेड वूमेंस 2024 का 24वां मैच जो शनिवार, 10 अगस्त को सदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया था उसमें एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मैच के दौरान रॉकेट्स की कप्तान नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) बल्लेबाजी कर रही थी और लॉरेन बेल (Lauren Bell) की गेंद ब्रंट के जूते से टकराकर स्टंप पर लग गयी लेकिन बेल्स नहीं गिरी जिस कारण वो आउट नहीं हुई। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने 24 रन से जीत हासिल की।
यह घटना तब घटी जब साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने एक सटीक यॉर्कर डाली, जिसे ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान और बल्लेबाज साइवर-ब्रंट ने गेंद को हल्के से फ्लिक करने की कोशिश की। हालांकि गेंद उनके जूते से टकराते हुए विकेट पर जा लगी लेकिन ड्रामा तब देखने को मिला जब बेल्स नहीं गिरी। ये सब देखने के बाद सदर्न ब्रेव की पूरी टीम हैरान थी और मुस्कुरा भी रही थी। वहीं ब्रंट भी इस चीज से हैरान थी।
Trending
We've never seen anything like this
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
HOW did the bails stay on? #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/31BOfZyhY8
पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 155 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 60(37)* रन साइवर-ब्रंट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। ग्रेस स्क्रिवेन्स ने 36(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। लॉरेन बेल ने सदर्न ब्रेव की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें।
सदर्न ब्रेव लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट खोकर 131 रन ही टांग पायी। क्लो ट्रायॉन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 42(27) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से एलेक्सा स्टोनहाउस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।
सदर्न ब्रेव प्लेइंग की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, फ्रेया केम्प, क्लो ट्रायॉन, जॉर्जिया एडम्स (कप्तान), नाओमी दत्तानी, रियाना साउथबी (विकेटकीपर), लॉरेन चीटल, लॉरेन बेल, टिली कॉर्टीन-कोलमैन।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
ट्रेंट रॉकेट्स की प्लेइंग XI: ब्रायोनी स्मिथ, ग्रेस स्क्रिवेन्स, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), नताशा रेथ (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, केटी जॉर्ज, जोसी ग्रोव्स, एलेक्सा स्टोनहाउस, किर्स्टी गॉर्डन।