न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। इस हार के साथ ही करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना लगभग-लगभग टूट चुका है।
111 रनों के मामूली से लक्ष्य को कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। अब अगर पीछे मुड़कर टीम इंडिया अपनी हार का विश्लेषण करेगी तो कहीं न कहीं विराट कोहली का वो एक फैसला जरूर खटक रहा होगा, जिसकी वजह से भारत को इस अहम मैच में हार का सामना करना पड़ा।
ये फैसला था केएल राहुल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजना, जिसके चलते रोहित शर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा। ना तो ईशान का बल्ला चला और ना ही रोहित शर्मा का। ईशान को ओपनिंग के लिए भेजकर कोहली ने अपना बैटिंग ऑर्डर भी नीचे कर लिया जिसके चलते टीम में पैनिक बढ़ गया।