Advertisement

IPL 2020: श्रेयस अय्यर ने कहा, इस कारण दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने में हो रही है आसानी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 46 रनों की शानदार जीत के बाद दिल्ली कैटिपल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। दिल्ली की आईपीएल-13 में यह लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ

Advertisement
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2020 • 04:01 PM

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 46 रनों की शानदार जीत के बाद दिल्ली कैटिपल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। दिल्ली की आईपीएल-13 में यह लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही उसने छह मैचों में पांच जीत दर्ज करते हुए 10 पॉइंट लेकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2020 • 04:01 PM

अय्यर ने मैच के बाद कहा, "पहली पारी के बाद जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं। हमने सोचा कि शायद यह स्कोर थोड़ा कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से रणनीतियों को लागू किया, उससे हम काफी खुश हैं। हम भी ओस के प्रभाव को देखते हुए पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेते, लेकिन अच्छा हुआ हम टॉस नहीं जीते।"

Trending

दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए। मैदान को देखते हुए और यहां पर राजस्थान के पुराने प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की जीत की उम्मीद ज्यादा थी, लेकिन इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान को 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, "मुझे कप्तानी करने में मजा आ रहा है क्योंकि साथी खिलाड़ियों ने मेरे लिए आसान बना दिया है, खासकर गेंदबाजों ने। टीम का सपोर्ट स्टाफ भी जिस तरह से टीम को मैनेज कर रहा है, वो शानदार है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम में काफी अच्छा मिश्रण है, और हमने इस पर बहुत काम भी किया है। मैं खुश हूं, जिस तरह से टीम आगे बढ़ रही है। उम्मीद करता हूं कि यह हम बनाए रखेंगे। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं। हमें अपनी रणनीति के साथ आना होगा और फिर उसे सही से लागू करना होगा।"
 

Advertisement

Advertisement