UPDATE: अभी - अभी आई अपडेट, भारत Vs न्यूजीलैंड जानिए - कब शुरू होगा मैच? Images (Twitter)
13 जून। बारिश के कारण गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप 2019 के मैच में टॉस में देरी हुई है।
भारत का यह तीसरा मैच है जबकि 2015 में फाइनल खेल चुकी न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है।
वर्ष 1983 और 2011 की चैम्पियन भारत को दोनों मैचो में जीत मिली है।