UPDATE: अभी - अभी आई अपडेट, भारत Vs न्यूजीलैंड जानिए - कब शुरू होगा मैच?
13 जून। बारिश के कारण गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप 2019 के मैच में टॉस में देरी हुई है। भारत का यह तीसरा मैच है जबकि 2015 में फाइनल
13 जून। बारिश के कारण गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप 2019 के मैच में टॉस में देरी हुई है।
भारत का यह तीसरा मैच है जबकि 2015 में फाइनल खेल चुकी न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है।
Trending
वर्ष 1983 और 2011 की चैम्पियन भारत को दोनों मैचो में जीत मिली है।
टूर्नामेंट में बुधवार को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। इसस पहले, लगातार दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए थे।
ट्रेंट ब्रिज मैदान पर से कवर हटा लिए गए हैं और स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद फैसला हो सकेगा कि मैच कितने बजे शुरू होगा।
The good news is that it's not raining at @TrentBridge. The toss has been delayed and the next inspection is at 10:30AM.#INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/UZDCnil50x
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2019
It has started to drizzle again here at Trent Bridge. Stay tuned for further updates.#CWC19
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019