Advertisement
Advertisement
Advertisement

छठी बार किसी टी-20 मैच में नहीं लगा कोई छक्का

मीरपुर (ढाका), 28 फरवरी | भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा। यह टी-20 इतिहास में छठा मौका है, जब मैदान में उतरी

Advertisement
छठी बार किसी टी-20 मैच में नहीं लगा कोई छक्का
छठी बार किसी टी-20 मैच में नहीं लगा कोई छक्का ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2016 • 02:34 PM

मीरपुर (ढाका), 28 फरवरी | भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2016 • 02:34 PM

यह टी-20 इतिहास में छठा मौका है, जब मैदान में उतरी कोई भी टीम छक्का नहीं लगा सकी। भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे एशिया कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 45 रनों से हराया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस हाइवोल्टेज मैच में कुल 18 चौके लगे लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा। भारत ने 10 चौके लगाए जबकि पाकिस्तान की ओर से आठ चौके लगे। भारत ने पाकिस्तान को 83 रनों पर समेटकर पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली।

Trending

भारत पहली बार ऐसे किसी मैच का हिस्सा बना, जिसमें उसकी ओर से एक भी छक्का नहीं लगा लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले, 2010 में कार्ड्रिफ में इंग्लैंड के साथ हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने 223 रन बनाए थे, लेकिन किसी भी टीम को ओर से एक भी छक्का नहीं लग सका था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement