Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: माइकल वॉन ने जो रूट को लताड़ा, कोच सिल्वरवुड को भी सुनाई खरी खोटी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था। इस मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 89 रनों की

Advertisement
The tactics employed by Joe Root were the worst I have seen from an England Test team in years, Says
The tactics employed by Joe Root were the worst I have seen from an England Test team in years, Says (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 21, 2021 • 05:08 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 21, 2021 • 05:08 PM

इस मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई जिसकी वजह से भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा।

Trending

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वर्तमान कप्तान जो रूट को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि रूट ने जो रणनीति बनाई  वो बेहद घटिया थी और उन्होंने इससे पहले वैसा कुछ नहीं देखा।

वॉन ने कहा कि कोच सिल्वरवुड को किसी को भेजना था कि वो जाकर रूट को उनकी रणनीति बदलने की सलाह दे।

वॉन ने कहा," पांचवें दिन लंच के 20 मिनट पहले नादिर आए। मैंने पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की ओर से ये सबसे बेकार चीज देखी है। सिल्वरवुड को किसी को भेजना चाहिए था ताकि वो ड्रिंक्स के समय जाके रूट को कुछ सलाद दे। मुझे पता है कि अगर मैं ऐसे मैदान पर शांत पड़ जाता तो डंकन फ्लेचर ने किसी को भेजा होता।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि इस हार की जिम्मेदारी कही ना कही कोच को भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कोच को ये दर्शाना होगा कि वो भारत के खिलाफ वो टीम को फिर से पटरी पर ला सकते हैं।

Advertisement

Advertisement