नई दिल्ली, 20 जुलाई| इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट पहले मैच के दौरान सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे, जोकि साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बीच में ही हुआ था। यह सब तब शुरू हुआ था जब बेस्ट ने पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी पर सवाल उठाए और ट्विटर पर अपनी राय रखी। आर्चर ने भी बिना देर किए उन्हें करारा जवाब दिया था।
बेस्ट ने अब कहा है कि इस पूरे मामले को बहुत अधिक बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्चर को टेस्ट मैच के बीच में जवाब नहीं देना चाहिए था।
उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, " सच कहूं, तो जब मैंने ट्वीट किया था, तो यह केवल पहली पारी में आर्चर की गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में था। उन्होंने उतने प्रयास नहीं किए जितने कि मार्क वुड और जेम्स एंडरसन ने किए। मुझे लगा कि वह अभी थोड़ा भावनाओं से गुजर रहे हैं।"