आईपीएल के इतिहास में जिस खिलाड़ी की डिमांड और फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा रही है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी न सिर्फ फैंस बल्कि सभी फ्रेंचाइजियों के लिए भी अव्वल दर्जे के पसंद हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर आईपीएल की सभी टीमों ने बोली लगाई है।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को छोड़ना नहीं चाहती और शुरुआत से ही वो इस टीम के साथ बने हुए हैं। इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स का कोई वजूद नहीं है।
आईपीएल ट्रॉफी को वेंकटचलपति भगवान के मंदिर में ले जाने के क्रम में मीडिया वालों से बात करते हुए श्रीनिवासन ने कहा,"धोनी चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई और तमिलनाडु का हिस्सा हैं। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं हैं।"