'धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स नहीं है और CSK के बिना धोनी नहीं हैं'
आईपीएल के इतिहास में जिस खिलाड़ी की डिमांड और फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा रही है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी न सिर्फ फैंस बल्कि सभी
आईपीएल के इतिहास में जिस खिलाड़ी की डिमांड और फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा रही है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी न सिर्फ फैंस बल्कि सभी फ्रेंचाइजियों के लिए भी अव्वल दर्जे के पसंद हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर आईपीएल की सभी टीमों ने बोली लगाई है।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को छोड़ना नहीं चाहती और शुरुआत से ही वो इस टीम के साथ बने हुए हैं। इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स का कोई वजूद नहीं है।
Trending
आईपीएल ट्रॉफी को वेंकटचलपति भगवान के मंदिर में ले जाने के क्रम में मीडिया वालों से बात करते हुए श्रीनिवासन ने कहा,"धोनी चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई और तमिलनाडु का हिस्सा हैं। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं हैं।"
अगले साल मेगा ऑक्शन होना है और ये अभी तक सुनिश्चचित नहीं है कि धोनी अगले साल टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं। सीएसके के एक अधिकारी का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल नीलामी और रिटेन करने के लिए बीसीसीआई की ओर से आने वाले नियमों का इंतजार कर रही है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
जब श्रीनिवासन से ये पूछा गया कि तमिल नाडु प्रीमीयर लीग में खेलता हुआ कोई भी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा क्यों नहीं है। इसका जवाब देते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि TNPL में खेलने वाले 13 खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग तमिल नाडु प्रीमीयर लीग को देख रहे हैं और सभी अपने हिसाब से खिलाड़ियों को टीम में शामिल करते हैं।