Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल के कारण इस बड़ी घरेलू लीग को शुरू करने में हो सकती है देरी, राज्य संध के अधिकारी ने जताई चिंता

आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने है, ऐसे में घरेलू सीजन की शुरूआत अक्टूबर के अंत से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सत्र के शेष 31 मुकाबले 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर

IANS News
By IANS News June 29, 2021 • 21:59 PM
Cricket Image for There May Be Delay In Starting Syed Mushtaq Ali Trophy Due To Ipl Official Express
Cricket Image for There May Be Delay In Starting Syed Mushtaq Ali Trophy Due To Ipl Official Express (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने है, ऐसे में घरेलू सीजन की शुरूआत अक्टूबर के अंत से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सत्र के शेष 31 मुकाबले 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होंगे जिसमें कई घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में घरेलू सीजन जिसे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से सिंतबर में शुरू होना था वो समय से शुरू नहीं हो पाएगा।

राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, "आईपीएल 2022 के लिए इस साल मेगा नीलामी होने की उम्मीद है। आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की जा सकती हैं। ऐसे में मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के प्रति रूचि बढ़ेगी। आदर्श रूप से इसका टकराव आईपीएल के शेष मैचों से नहीं होना चाहिए, नहीं तो घरेलू टी20 टूर्नामेंट का स्तर गिर जाएगा।"

Trending


एक अन्य राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, "दुर्भाग्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ घरेलू सीजन को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। कोरोना से स्थिति भी अभी तक नहीं स्थिर हुई है। हमने देखा है कि टी20 विश्व कप भी भारत से बाहर जा चुका है। हमने यह सुना है कि बोर्ड तारीख तय करने को लेकर इंतजार करेगा। लेकिन सिंतबर में टी20 टूर्नामेंट शायद नहीं होगा।"

पिछले सीजन से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है और जब तक कोरोना की स्थिति सुधर नहीं जाती इसका इस साल होना भी मुश्किल है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement