Advertisement

ऐसे 5 दिलचस्प रिकार्ड्स जो दूसरे टी20 मैच में होंगे दांव पर, जानिए

19 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज का आगाज जीत से किया है। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी- 20 में भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 28 रन से हराकर सीरीज में

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 19, 2018 • 02:57 PM

19 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज का आगाज जीत से किया है। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी- 20 में भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 28 रन से हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 19, 2018 • 02:57 PM

अब भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच टी- 20 सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में 21 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे पांच दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में जो दूसरे टी- 20 में बन सकते हैं।

Trending

विराट कोहली पूरा कर सकते हैं 2000 टी- 20 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली के नाम इस समय तक 1982 रन टी- 20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं। यानि सेंचुरियन टी- 20 में विराट अपनी बल्लेबाजी के दौरान 18 रन बनानें में सफल रहे तो 2000 रन पूरा कर लेेगें। विराट के नाम अबतक 56 मैच की 52 पारियों में 1982 रन दर्ज है। टी- 20 इंटरनेशनल में विराट के नाम अबतक 18 अर्धशतक शामिल है।

रोहित शर्मा तोड़ेगें युवराज सिंह के छक्को का रिकॉर्ड

दूसरे टी- 20 में भारत के हिट मैन यानि रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के दौरान 6 छक्के लगाने में सफल रहे तो युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। टी- 20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह ने अबतक 74 छक्के जमाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम जोहान्सबर्ग टी- 20 तक 69 छक्के दर्ज हैं। वैसे टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के नाम है। कोलिन मुनरो ने अबतक 76 छक्के जमाए हैं।

टी- 20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर के तौर पर 50 कैच पूरा करने का रिकॉर्ड बनाएगें धोनी

सेंचुरियन टी 20 में यदि मिस्टर कूल धोनी 2 कैच लेने में सफल रहे तो टी- 20 इंटरनेशनल में 50 कैच लेने वाले वर्ल्ड के पहले विकेटकीपर बन जाएगें। अबतक धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर टी- 20 इंटरनेशनल में 48 कैच लपके हैं।

सुरेश रैना टी- 20 इंटरनेशनल में 50 छक्का जमाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं

साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ दूसरे टी- 20 में सुरेश रैना अपनी बल्लेबाजी के दौरान 2 छक्का जड़ने में कामयाब रहते हैं तो अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर में 50 छक्का जमाने का कारनामा कर दिखाएगें। ऐसा कमाल करने वाले रैना भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएगें। आपको बता दें कि युवराज सिंह और रोहित शर्मा टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा छक्का जमा चुके हैं।

धोनी पूरा कर सकते हैं 100 चौके टी20 इंटरनेशनल में

टी- 20 इंटरनेशनल में 100 चौका पूरा करने में धोनी को सिर्फ 4 चौके की जरूरत है। यदि दूसरे टी-20 में धोनी अपनी बल्लेबाजी के दौरान 4 चौका जड़ देते हैं तो T20I में 100 चौका जड़ने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएगें।

Advertisement

Advertisement