आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले का इंतजार सभी को है। साल 2016 के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 में एक-दूसरे के सामने होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडेन ने इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम को भारत के दो बल्लेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा है। इन दोनों बल्लेबाजों में भारत के विस्फोटक ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं।
एक वर्चुअल बातचीत के दौरान मैथ्यू हेडेन ने कहा," मुझे ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उनका वर्चस्व बहुत ही शानदार है। ऋषभ पंत जैसा कोई बल्लेबाज, जो हंसते हैं, बचकानी हरकतें करते हैं और खेल की अच्छी समझ है वो विनाशकारी साबित हो सकते हैं।"