4 करारी हार झेलने के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार हार का स्वाद चख रही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल जांघ में चोट के कारण पूरे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो
21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार हार का स्वाद चख रही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल जांघ में चोट के कारण पूरे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। तमीम 22 अक्टूबर को वापस अपने घर लौटेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला तीसरा वनडे और टी20 सीरीज नही खेल पाएंगे।
मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
दौरे की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान तमीम की जांघ में चोट लगी थी। लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला, जिसके बाद यह चोट काफी बढ़ गई। इसके चलते वह दूसरा टेस्ट मैच और पहला वनडे मैच नही खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे मैच में वापसी की और 23 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी चोट काफी बढ़ गई है और वह इस वजह से बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पहले दो हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम इकबाल की जगह मोमिनुल हक को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंत तक साउथ अफ्रीका में ही रूकने के लिए कहा है। तमीम से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह शफीउल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है।