हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम रोल निभाया। फॉर्म में वापसी करते हुए हार्दिक ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेत हुए नाबाद 40 रनों की पारी खेली, जिसके चलते मुंबई को 6 विकेट से जीत मिली।
इस मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान मोहम्मद शमी की एक बाउंसर हार्दिक के शरीर पर लगी थी। इसके बाद अगली 4 गेंद पर 16 रन जड़कर हार्दिक ने मुंबई को मुकाबला जीता दिया। हार्दिक ने माना कि शमी की गेंद लगने के बाद चीजें बदली, इससे पहले उन्हें गेंद को मिडल करने में परेशानी हो रही थी।
आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में हार्दिक ने कहा, “ ईमानदारी से कहूं, मैं इसका श्रेय मोहम्मद शमी को देना चाहूंगा। क्योंकि जो उनकी जो गेंद मुझे लगी, मैंने पोलार्ड से कहा कि इसने मुझे जगा दिया है और इसने मेरे लिए चीजें बदल दीं। इससे पहले मुझे परेशानी हो रही थी। समय के साथ मैंने महसूस किया है कि जब मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि हर मैच, हर मौका एक नया मौका होता है। आप एक हीरो बन सकते हैं औऱ अपनी टीम को जिता सकते हैं। पहले क्या हुआ मैं ये भूल जाता हूं औऱ यह सुनिश्चित करता हूं कि अपना 100 प्रतिशत दूं।