तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर बढ़त बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम
लॉर्ड्स पर मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम रविवार को साउथमपटन में इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। लॉर्ड्स पर मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम रविवार को साउथमपटन में इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। कप्तान धोनी की अगुवाई वाली टीम लॉर्ड्स पर मिली जीत को जारी रखते हुए बढ़त बरकरार रखने के इरादे से खेलेगी। भारतीय कप्तान जीत सुनिश्चित करने के लिए नयी रणनीतियों पर भी काम कर रहे हैं।
भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स पर इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर दूसरा टेस्ट 95 रन से जीता था। इससे पहले नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। रविवार के मैच की तैयारी करते हुए शिखर धवन,विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट पर खुब पसीना बहाते नजर आये। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज धवन और कोहली अभी तक कोई कमाल नहीं कर सके हैं जबकि रोहित को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है। मैच से पहले दो दिन उन्होंने काफी प्रैक्टिस की। जिससे लग रहा है कि धोनी नयी रणनीति के आधार पर साउथमपटन में रोहित को मौका दे सकते हैं। दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहें हरफनमौला खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, रविन्द्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर सबकी निगाहें रहेगी।
Trending
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सात बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। अगर पांचवा गेंदबाज टीम नहीं खिलाती है तो रोहित अनियमित स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि पांचवें गेंदबाज को लेकर भारत की दुविधा का हल आर अश्विन के रूप में निकल सकता है जिन्हें अभी तक मौका नहीं दिया गया है। लॉर्ड्स पर जीत के बाद धोनी ने स्वीकार किया था कि वह दो स्पिनरों को लेकर उतरने की नहीं सोच रहे हैं। ऐसा लगता नहीं कि कप्तान के रवैये में कोई बदलाव आयेगा। अब तक भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लॉर्डस की हरी भरी पिच पर जहां जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड नाकाम रहे। वहीं भारतीयों ने इसका पूरा फायदा उठाया।
टीमें : भारत - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, ईशांत शर्मा,मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे, पंकज सिंह, वरूण आरोन, रिधिमान साहा।
इंग्लैंड - एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बालांस, इयान बेल, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, जोस बटलर, सैम राबसन, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील