VIDEO : शकील आउट या नॉटआउट, थर्ड अंपायर के फैसले पर फैंस ने मचाया बवाल
मुल्तान टेस्ट की चौथी पारी में सउद शकील को थर्ड अंपायर ने 94 के स्कोर पर आउट दे दिया लेकिन फैंस इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर ना सिर्फ टेस्ट मैच जीत लिया बल्कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी जीत ली। अब कराची में होने वाला तीसरा मैच सिर्फ एक औपचारिक टेस्ट होगा क्योंकि उस टेस्ट का नतीजा सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं डालेगा। इस टेस्ट के चौथे दिन सउद शकील पाकिस्तान की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढो रहे थे लेकिन उनका विकेट गिरते ही पाकिस्तानी टीम की जीत की उम्मीदें भी गिर गई।
हालांकि, जिस तरह से सउद शकील को आउट दिया गया उसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। थर्ड अंपायर के उस फैसले से वकार यूनुस और पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। ये घटन उस समय हुई जब शकील 94 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि ना सिर्फ वो शतक पूरा करेंगे बल्कि अपनी टीम को भी जीत दिलाकर ही मानेंगे लेकिन तीसरे अंपायर जो विल्सन ने पाकिस्तान के ज़ज्बात और माहौल दोनों बदल कर रख दिए।
Trending
वुड पारी का 94वां ओवर फेंक रहे थे। लेग साइड पर जा रही इस गेंद पर शकील के बल्ले का किनारा लगा और ओली पोप ने कैच पकड़ लिया। मैदानी अंपायर को लगा कि शायद गेंद दस्तानों में अच्छे से नहीं फंसी थी इसलिए उन्होंने फैसला थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया जिसके बाद कई सारे रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर जो विल्सन ने शकील को आउट दे दिया लेकिन टीवी रिप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ज़मीन को छू रही थी। लेकिन क्योंकि मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया था इसलिए थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को बदलने के लिए कोई निश्चित एविडेंस नहीं था और शकील को आउट दे दिया गया।
Clearly Not Out Saud Shakeel. pic.twitter.com/oWnBRvrPlr
— Wajid Shah (@IWajidShah) December 12, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
जो विल्सन आउट देते वक्त कहते हैं, "ऐसा लगता है कि दस्ताने गेंद के नीचे हैं, लेकिन मैं ठीक से नहीं बता सकता।" जो विल्सन के आउट देते ही पाकिस्तानी खेमे में मायूसी छा गई और अंत में ये विकेट मैच का नतीजा पलटने वाला साबित हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस अपनी निराशा भी व्यक्त कर रहे हैं।
Saud Shakeel was not out there, he has been deprived of a match-winning fourth innings century too. #PAKvENG
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 12, 2022
Saud Shakeel was definitely not out. Ball clearly touched the ground , Terrible
— CricketEra04 (@_CricketEra04) December 12, 2022
Joel Wilson #PakvEng #CricketEra04 pic.twitter.com/npPK2LHcGh
Disgraceful decision against Shakeel. The commentators should be more emphatic about how utterly ridiculous that decision is #PakvsEng2022 #engVspak @SkyCricket @Athersmike @uroojmumtazkhan
— SJ Ahmed (@SuhaibJAhmed) December 12, 2022