Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये चार टीमें प्लेऑफ में पहुंची, जाने कब और कहां होगें मुकाबले

  नई दिल्ली, 14 मई, | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के क्वालीफायर और एलेमिनटेर राउंड खेलने के लिए अंतिम चार टीमें तय हो गईं हैं। इन चार टीमों में दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट

Advertisement
आईपीएल 2017, प्लेऑफ
आईपीएल 2017, प्लेऑफ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 09:24 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 09:24 PM

नई दिल्ली, 14 मई, | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के क्वालीफायर और एलेमिनटेर राउंड खेलने के लिए अंतिम चार टीमें तय हो गईं हैं। इन चार टीमों में दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही मौजूदा विजेता सनराइजर्स है। वहीं पहली बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने अंतिम चार में जगह बनाई है। राउंड रोबिन दौर के बाद आईपीएल में दो क्वालीफायर और एक ऐलीमिनेटर मैच खेला जाएगा। 

पहला क्वालीफायर शीर्ष दो टीमों के बीच होगा। मुबंई ने 14 मैचों में 10 में जीत हासिल करते हुए 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं दूसरे स्थान पर पुणे है। उसने 14 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंकों के साथ प्लेऑफ का सफर तय किया। पुणे को प्लेऑप में पहुंचने के लिए रविवार को करो या मरो स्थिति वाला मुकाबला खेलना था। इस मैच में पुणे ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

पहले क्वालीफायर में मुंबई और पुणे 16 मई को मुंबई में आमने-सामन होंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। हारने वाली टीम ऐलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच ऐलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 

Trending

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

मोजूदा विजेता हैदरबाद तीसरे जबकि कोलकाता चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची हैं। हैदराबाद ने 14 मैचों में आठ जीत के साथ 17 अंक लेते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं कोलकाता ने 14 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंकों के साथ शीर्ष चार में प्रवेश किया। दोनों टीमें 17 मई को बेंगलुरू में ऐलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम 19 मई को दूसरे क्वालीफायर में पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेंगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement