Advertisement

'यह लड़का हमें लंबे समय तक लीड करेगा', चिन्नास्वामी में गूंजा विराट कोहली का ऐलान; VIDEO

IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित फेलिसिटेशन समारोह में जश्न, भावनाएं और गर्व, सब एक साथ देखने को मिला।

Advertisement
'यह लड़का हमें लंबे समय तक लीड करेगा', चिन्नास्वामी में गूंजा विराट कोहली का ऐलान; VIDEO
'यह लड़का हमें लंबे समय तक लीड करेगा', चिन्नास्वामी में गूंजा विराट कोहली का ऐलान; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 04, 2025 • 07:39 PM
IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित फेलिसिटेशन समारोह में जश्न, भावनाएं और गर्व, सब एक साथ देखने को मिला। टीम इंडिया और RCB के दिग्गज विराट कोहली ने युवा कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की और उन्हें फ्रेंचाइज़ी का भविष्य बताया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 04, 2025 • 07:39 PM
IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का जश्न बुधवार 4 जून को अपने घरेलू मैदान पर भी जारी रहा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैन्स की मौजूदगी में फायरवर्क्स और तालियों के बीच में।

कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने स्टेज पर आकर रजत पाटीदार को लेकर बेहद इमोशनल अंदाज में कहा, “जब हमने इस सीज़न की शुरुआत की थी और अपने नए कप्तान को लेकर ‘अनबॉक्सिंग’ की थी, तब मैंने आप सबसे कहा था कि इस खिलाड़ी को पूरा समर्थन देना... और देखिए, आज वही कप्तान हमें ट्रॉफी दिला गया।”

कोहली ने आगे कहा, “मैंने साफ कहा था कि यह लड़का लंबे समय तक हमारी टीम का नेतृत्व करेगा। आज गर्व से कह रहा हूँ– प्लीज़ स्वागत कीजिए हमारे कप्तान रजत पाटीदार का।” कोहली के इन शब्दों पर पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद जैसे ही पाटीदार हाथ में ट्रॉफी लेकर टनल से बाहर आए, हर तरफ ‘RCB... RCB’ के नारों से माहौल लाल रंग में डूब गया। फैंस की आंखों में खुशी के आंसू थे और दिलों में गर्व।

18 साल के इंतज़ार के बाद यह जीत RCB फैन्स और टीम दोनों के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है। पाटीदार का कप्तानी में पहला ही सीज़न और ट्रॉफी जीत इस पर कोहली का इतना भरोसा भी अपने आप में खास है। इस समारोह ने RCB के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है, एक ऐसा चैप्टर जिसमें एक युवा कप्तान, एक महान खिलाड़ी की सराहना, और हजारों फैंस की उम्मीदें शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement