Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल के इतिहास RCB के लिए सबसे खराब रहा ये सीजन

बेंगलुरू, 8 मई (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने स्वीकार किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन उनकी टीम के लिए सबसे खराब रहा है। बेंगलोर ने अब तक खेले गए कुल 13 मैचों

Advertisement
 This has been our worst season says RCB's Travis Head
This has been our worst season says RCB's Travis Head ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 07:16 PM

बेंगलुरू, 8 मई (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने स्वीकार किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन उनकी टीम के लिए सबसे खराब रहा है। बेंगलोर ने अब तक खेले गए कुल 13 मैचों में से 10 में हार का सामना किया है और दो में जीत हासिल की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 07:16 PM

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर को रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट से हराया। साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल टूर्नामेंट से लेकर अब तक बेंगलोर तीन बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन इस साल उसका प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। 

Trending

हेड ने कहा, "परिणाम स्वरूप यह टीम के लिए सबसे खराब सत्र रहा है। सबसे निराशाजनक परिणाम।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में हेड ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, "पिछले सत्र से मैदान के बाहर टीम की एकता के संदर्भ में देखा जाए, तो कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, ये एकता मैदान पर नजर नहीं आई। टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। अगर एक बार आपकी लय बिगड़ जाए, तो आप फिर वापसी नहीं कर सकते।"

कोलकाता के खिलाड़ी क्रिस लिन के बारे में हेड ने कहा, "इस सीजन में वह सबसे ताकतवर खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी उन्होंने ऐसा ही किया। वह एक अद्भुत बल्लेबाज हैं।"

हेड ने कहा कि कोलकाता को नई गेंद के फायदा मिला और इस कारण वे पहले छह ओवरों में ही मैच पर अपना दबदबा बना चुके थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बेंगलोर के खिलाफ मिली जीत से कोलकाता ने आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को होने वाले मैच में उसका सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा और 13 मई को वह अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement