न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जीता दिल,कैंसर से जंग लड़ रहे इस बच्चे को बनाया ड्रेसिंग रूम का हिस्सा
माउंट मॉन्गनुई में न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में एक बच्चा देखा गया, जो ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के साथ बैठा देखा गया। यह
माउंट मॉन्गनुई में न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में एक बच्चा देखा गया, जो ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के साथ बैठा देखा गया। यह बच्चा किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के सदस्य का नहीं था।
इस बच्चे का नाम है जैकब, जो कि कैंसर से जंग लड़ रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे दिन के खेल के दौरान जैकब को ड्रेसिंग रूम की हिस्सा बनने की अनुमति दी थी।
Trending
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सरहाना की।
This is Jacob, he is fighting against cancer and was allowed to be part of the kiwis dressing room on Day 2. Nice gesture from the New Zealand cricket team. pic.twitter.com/zCptdMIP3X
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2022
बता दें कि डेवोन कॉनवे (122) के शानदार शतक और हेनरी निकल्स (75) और विल यंग (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 328 रन बनाए। इसके जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बांग्लादेश ने 6 विकेट हाथ में रहते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की। पहली बार ऐसा हुआ है, जब एशिया के बाहर पहले गेंदबाजी करने के बावजूद बांग्लादेश ने बढ़त हासिल की है।
This is the first time ever Bangladesh took a first-innings lead in Test cricket after deciding to field first.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 3, 2022
On all 21 previous occasions when they chose to field, they fell short in first innings.#BANvNZ