मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतकर कर RCB की टीम ने 2015 के बाद किया ऐसा अनोखा कमाल
1 मई,बैंगलोर (CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14
1 मई,बैंगलोर (CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया।
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। स्कोरकार्ड
बेंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर के लिए सिराज, उमेश यादव और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए।
Trending
देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर
मैन ऑफ द मैच का खिताब टिम साउथी को दिया गया।
आपको बता दें कि आरसीबी की पिछले 5 मैच लगातार मुंबई इंडियंस से हारने के बाद यह पहली जीत है। आखिरी बार आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में साल 2015 में जीती थी।
This is RCB's first win v MI after losing five consecutive matches. The last time before today, they won v MI was in 2015.#RCBvMI
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 1, 2018