Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे हारकर टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 31 साल बाद हुआ ऐसा!

11 फरवरी। आखिरी वनडे में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3- 0 से जीत हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। This

Advertisement
न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे हारकर टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 31 साल बाद हुआ ऐसा!
न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे हारकर टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 31 साल बाद हुआ ऐसा! (twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2020 • 03:15 PM

11 फरवरी। आखिरी वनडे में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3- 0 से जीत हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2020 • 03:15 PM

गौरतलब है कि भारत ने 297 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित किया था जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकल्स ने 80 रन और मार्टिन गप्टिल ने 66 रनों की पारी खेली। आखिर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अर्धशतक 54* जमाकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।

इन बल्लेबाजों के अलावा टॉम लैथम ने नाबाद 32 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए जीत निश्चित कर दी। भारत की ओर से चहल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया है। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट गंवाए। उसके लिए लोकेश राहुल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा पृथ्वी शा ने 40 (42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्का), श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और मनीष पांडेय ने 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने चार विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement