Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका पर यादगार जीत दर्ज करने के बाद शाकिब अल हसन ने कही ऐसी बात

3 जून। साउथ अफ्रीका पर बांग्लादेश की शानदार जीत के हीरो रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का कहना है कि इस बार उनकी टीम को काफी कुछ साबित करना है और इसके लिए वह अपना पूरा दम-खम लगा देगी। रविवार

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 03, 2019 • 14:27 PM
साउथ अफ्रीका पर यादगार जीत दर्ज करने के बाद शाकिब अल हसन ने कही ऐसी बात Images
साउथ अफ्रीका पर यादगार जीत दर्ज करने के बाद शाकिब अल हसन ने कही ऐसी बात Images (Twitter)
Advertisement

3 जून। साउथ अफ्रीका पर बांग्लादेश की शानदार जीत के हीरो रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का कहना है कि इस बार उनकी टीम को काफी कुछ साबित करना है और इसके लिए वह अपना पूरा दम-खम लगा देगी।

रविवार को हुए मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद शाकिब ने कहा, "हमने इस से पहले भी उलट फेर किए हैं। ये हमारी खास जीत है। ये मेरा चौथा विश्व कप है और इस साल हमें एक टीम के तौर पर काफी कुछ साबित करना है।"

शाकिब ने आगे कहा, "हमारी शुरुआत शानदार रही। हम इसी उम्मीद और तैयारी के साथ यहां आए थे। ड्रेसिंग रूम में उत्साह है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।"

दुनिया के नम्बर वन हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि वो दो साल तक काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं और उनको इसका फायदा मिला।

दक्षिण अफ्रीका पर मिली इक्कीस रन की जीत के बाद अब बांग्लादेश को अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है और शाकिब के मुताबिक उनकी टीम के लिए यह मैच काफी अहम होगा क्योंकि किवी टीम ने आईसीसी विश्व कप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement