भारतीय टीम द्वारा इस तरह से हथियार डालने की उम्मीद नहीं थी-कुक
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के बिना संघर्ष के हथियार डालने पर हैरानी जताते हुए इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक
मैनचेस्टर/नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.) । चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के बिना संघर्ष के हथियार डालने पर हैरानी जताते हुए इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि आपको अधिकांश समय एक सत्र में नौ विकेट नहीं मिलते। चाय के समय हम स्टंप तक उनके छह विकेट गिराने की योजना बना रहे थे। लेकिन भारतीय टीम द्वारा इस तरह से हथियार डालने की उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने कहा कि यह एक टीम के रूप में एकजुट होने का सवाल है क्योंकि जब हम मैदान पर उतरे थे तो हमारे पास एक गेंदबाज कम था। इसके बाद हमने शानदार प्रदर्शन किया और ये विकेट चटकाए। कुक ने कहा कि हम सिर्फ तीन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे. जिमी (एंडरसन) ने शानदार प्रयास किया।
Trending
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने आज यहां भारत को तीसरे ही दिन पारी और 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। पहली पारी के आधार पर 215 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 161 रन पर सिमट गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द