थिसारा परेरा ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, 13 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera Six Sixes) ने घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह प्रोफेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले नौंवे
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera Six Sixes) ने घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह प्रोफेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले नौंवे और सिर्फ 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे में उनसे पहले सिर्फ साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने यह कारनामा किया है।
रविवार (28 मार्च) को ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए 13 गेंदों में 400 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 48 रन सिर्फ छक्कों से ही बनाए।
Trending
परेरा ने दिलन कोरे द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़े। जिसके चलते श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 41 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
6 sixes in an over in a professional game:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 28, 2021
Garfield Sobers (FC) 1968
Ravi Shastri (FC) 1985
HH Gibbs (ODI) 2007
Yuvraj Singh (T20I) 2007
Ross Whiteley (T20) 2017
Haztratullah Zazai (T20) 2018
Leo Carter (T20) 2020
Kieron Pollard (T20I) 2021
THISARA PERERA (List A) 2021
इसके जवाब में ब्लूमफील्ड ने 17 ओवरों में 73 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद खराब रोशनी के कारण आगे खेल नहीं हो सका और मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।
बता दें कि इस साल दूसरी बार किसी खिलाड़ी ने प्रोफेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।