IPL 2023 Auction (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने मंगलवार को खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी सूची जारी की, जिसका आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इसमें कुल 273 भारतीय खिलाड़ी और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी अंतिम नीलामी सूची का हिस्सा है।
साथ ही, अंतिम नीलामी सूची में 286 अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ 119 कैप्ड खिलाड़ी भी हैं। नीलामी में विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े हरफनमौला खिलाड़ियों की बोली भी लगेगी और टीमें उन्हें अपने रोस्टर में शामिल करने की कोशिश करेंगी।
यहां तीन विश्व स्तरीय आलराउंडरों पर एक नजर डालते हैं जो आईपीएल 2023 नीलामी से पहले हर टीम की सूची में सबसे ऊपर होंगे -