10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस लोकप्रिय टी-20 लीग के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है और इस बार वो आईपीएल खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हालांकि इन सब के बावजूद दिल्ली की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें मैनेजमेंट ने बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा लेकिन वो अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को खुश नहीं कर पाए। आज हम बात करेंगे दिल्ली कैपिटल्स के उन तीन खिलाड़ियों की जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को निराश किया है।
अजिंक्या रहाणे - दिल्ली की टीम ने अजिंक्या रहाणे को इस बार 5.25 करोड़ रूपए में खरीदा था और सभी को उम्मीद थी की यह बल्लेबाज अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाएगा। लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में रहाणे ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वो कही से भी सराहनीय नहीं है और हो सकता है की दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले साल इस बड़े बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दे।
रहाणे ने इस साल कुल 8 मैच खेले है जिसमें वो केवल 111 रन ही बना पाएं है। इस दौरान इन्होंने केवल एक अर्धशतक जमाया है जो आरसीबी के खिलाफ आया है। आईपीएल 2020 में रहाणे का बल्लेबाजी औसत 15.85 रहा है और इनका उच्चतम स्कोर 60 रनों का रहा है।

