आईपीएल 2022 में बेशक मुंबई इंडियंस (MI) की टीम फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन युवा तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आईपीएल के 15वें सीज़न में बल्ले से धमाल मचाने के अलावा तिलक मस्ती मज़ाक के लिए भा काफी जाने जाते हैं और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने साथियों टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और रिले मेरेडिथ के साथ एक भयंकर मज़ाक करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तिलक ने पहले ओरियो बिस्कुट में मौजूद असली क्रीम को हटाया और फिर उसकी जगह टूथपेस्ट लगा दिया और दो बिस्कुट को आपस में चिपका दिया। इसके बाद तिलक अपने साथी खिलाड़ियों के पास जाते हैं और बारी-बारी से उन्हें टूथपेस्ट वाला ओरियो बिस्कुट देते हैं। सबसे पहले वो टिम डेविड के पास जाते हैं और डेविड को ये बिस्कुट देते हैं और डेविड चुपचाप वो बिस्कुट खा लेते हैं।
इसके बाद तिलक, डेवाल्ड ब्रेविस और रिले मेरेडिथ के पास भी गए और उन्हें भी ये बिस्कुट दे दिए। किसी को भी ये नहीं पता था कि तिलक ने उन बिस्कुट में से ओरिजिनल क्रीम हटाकर टूथपेस्ट भर दिया है और इस बात से अंजान तीनों खिलाड़ियों ने वो बिस्कुट खा लिए।