Advertisement

Tilak Varma Century: रणजी ट्रॉफी में गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, कप्तान बनते ही ठोका शतक

Tilak Varma Century: तिलक वर्मा रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने नागालैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 05, 2024 • 15:53 PM
Tilak Varma Century: रणजी ट्रॉफी में गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, कप्तान बनते ही ठोका शतक
Tilak Varma Century: रणजी ट्रॉफी में गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, कप्तान बनते ही ठोका शतक (Tilak Varma)
Advertisement

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हैदराबाद टीम की अगुवाई कर रहे हैं। बतौर कप्तान तिलक वर्मा का यह पहला मुकाबला है और इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने ये मैच काफी खास बना लिया है। दरअसल, तिलक वर्मा ने नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक शानदार शतक जड़ा है।

जी हां, बतौर कप्तान तिलक वर्मा का ये हैदराबाद के लिए पहला शतक है। उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 112 गेंदों पर 6 चौके और 4 चौके लगाकर 100 की पारी खेली। तिलक वर्मा के अलावा नागालैंड के खिलाफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ तनमय अग्रवाल ने भी 109 गेंदों पर 80 रन जड़े। वहीं राहुल सिंह ने 157 गेंदों पर 23 चौके और 9 छक्के लगाकर 214 रनों की शानदार पारी खेली।

Trending


आपको बता दें कि हैदराबाद के बल्लेबाज़ों की तूफानी पारियों के दम पर उन्होंने अपनी पहली इनिंग 474 रनों पर घोषित कर दी है। नागालैंड की टीम हैदराबाद के सिर्फ 5 विकेट ही चटका सकी। इसी बीच करन तेवतिया, नागाहो चिशी, इम्लिवती लेमतुर, ख्रीस्तीयो केंस और रोंगसेन जोनाथन ने हैदराबाद के एक-एक बल्लेबाज़ों का विकेट झटका।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि तिलक वर्मा की मौजूदा फॉर्म इंडियन टीम के लिए अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि 11 जनवरी से भारत को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। तिलक वर्मा बीते समय में इंडियन टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनका सेलेक्शन हो सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement