VIDEO : 6 फीट 5 इंच के टिम डेविड ने मारा 110 मीटर लंबा छक्का
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विरोधी टीमो की चिंताएं बढ़ने वाली हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड भी फॉर्म हासिल कर चुके हैं और अब वो रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने सीरीज बचाने के लिए 179 रनों का लक्ष्य ऱखा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में टिम डेविड ने अहम भमिका निभाई। डेविड ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन बनाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।
इन तीन में से एक छक्का ऐसा था जो 110 मीटर दूर जाकर गिरा। डेविड ने ये छक्का ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में लगाया। ओबेड मैकॉय के इस ओवर में डेविड ने जमकर तबाही मचाई और पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले 20 रन लूट लिए। इस ओवर में दो चौके और दो छक्के लगे लेकिन तीसरी गेंद पर लगाया गया छक्का काफी लंबा था।
Trending
टिम डेविड के बल्ले से जैसे ही ये शॉट निकला सब को अंदाज़ा हो गया था कि ये गेंद काफी दूर जाने वाली है और ऐसा ही हुआ। उनके इस मॉन्स्टर छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस भी डेविड की पावरहिटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मैच में डेविड ने जिस तरह से गेंदबाज़ों की कुटाई की है उसे देखकर बाकी टीमों में भी उनका डर बढ़ना तय है।
Tim David with the one-two punch! The second six travelled 110m! #AUSvWI #PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/dAgpsoTJV3
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 7, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो टिम डेविड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छी खबर रही डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना। वॉर्नर ने भी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय हासिल कर ली है। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल वैसी शुरुआत दी जैसी उन्हें चाहिए थी।