Cricket Image for VIDEO : स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद, ऑक्शन में गूंजेगी टिम डेविड के इस छक्के क (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के 8वें मुकाबले में टिम डेविड का ऐसा तूफान आया जो इस्लामाबाद के गेंदबाज़ों को अपने साथ ही उड़ाकर ले गया। डेविड ने इस्लामाबाद के सभी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 71 रन ठोक डाले।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने शादाब खान को एक ऐसा छक्का लगाया जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। इस घटना का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है।
डेविड तब नए-नए ही क्रीज़ पर आए थे लेकिन उन्होंने आते ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे और 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका छक्का इस्लामाबाद के खेमे में खलबली मचाने के लिए काफी था। ये टिम डेविड ही थे जिनकी आतिशी पारी की बदौलत मुल्तान की टीम 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।