टिम डेविड ने तूफानी पारी में की चौकों छक्कों की बरसात, 7 गेंदों में ठोके 34 रन, देखें VIDEO (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 210 की स्ट्राईक रेट से शानदार पारी खेली। डेविड ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े यानी 34 रन सिर्फ 7 गेदों में आए।
पारी का 17वां ओवर करने आए ओबेड मैककॉय औऱ डेविड उनपर जमकर बरसे। डेविड ने मैकॉय के खिलाफ 4 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर वह एलबीडबल्यू आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान डेविड ने 110 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा।
बता दें कि डेविड ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। इससे पहले वह सिंगापुर की टीम का हिस्सा थे।
— Bleh (@rishabh2209420) October 7, 2022