ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर, टिम पेन की कप्तानी खतरे में
27 जून। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5- 0 से बुरी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से बेजान नजर आई। ना कप्तानी अच्छी हो
27 जून। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5- 0 से बुरी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से बेजान नजर आई।
ना कप्तानी अच्छी हो सकी और ना ही टीम के खिलाड़ी एक जुट होकर परफॉर्मेंस कर सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने टिम पेन को कप्तानी पद से हटाने के लिए संकेत दे दिए हैं।
Trending
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कोच जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले कहा कि 'हमे टिम पेन के छोटे फॉर्मेट में परफॉर्मेंस को देखना होगा। अगर टिम पेन वनडे क्रिकेट में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए तो यकिनन हमें कप्तान के तौर पर दूसरा विकल्स खोजना होगा।'
लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं से इस बारे में बात हुई है और आने वाले सीरीज में टिम पेन के परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाएगी।