Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मेलबर्न टेस्ट में विशाल जीत के बाद ऐसे की साथी खिलाड़ियों की तारीफ

मेलबर्न, 29 दिसम्बर| मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर मिली 247 रनों की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अपने साथियों की जमकर तारीफ की है। मेजबान टीम ने तीन मैचों

Advertisement
Tim Paine
Tim Paine (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2019 • 07:10 PM

मेलबर्न, 29 दिसम्बर| मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर मिली 247 रनों की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अपने साथियों की जमकर तारीफ की है। मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। उसने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 296 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2019 • 07:10 PM

मैच के बाद पेन ने कहा, "यह जीत सुखदाई है। हम अच्छा खेल रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे गेंदबाज जिम्मेदारी ले रहे हैं। साथ ही बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया। ट्राविस हेड, जेम्स पेटिंसन और पैट कमिंस तारीफ के हकदार हैं।"

Trending

इस बीच, पहली पारी में 114 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए हेड ने अपने इस पुरस्कार को टीम प्रबंधन को समर्पित किया। हेड ने साथ ही यह भी कहा कि उन पर बड़ा स्कोर करने का कोई दबाव नहीं था।

हेड ने कहा, "यह जीत शानदार है। मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने हमेशा मुझे टेस्ट किया। मेरे अंदर बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है और टीम प्रबंधन ने उसे पहचाना। मुझे खुशी है कि मैं टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरा। बीते टेस्ट में मैं ऐसा नहीं कर सका था।"
 

Advertisement

TAGS Tim Paine
Advertisement