Tim Paine has stepped down as Australia's Test captain (Image Source: Google)
विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। पेन ने शुक्रवार सुबह (भारतीय समय) होबार्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। हालांकि वह बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।
2017 में क्रिकेट तस्मानिया की एक पूर्व महिला कर्मचारी को किए गए अश्लील मैसेज सामने आने के बाद पेन ने यह बड़ा कदम उठाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नम आखों के साथ पेन ने इसके लिए अपने परिवार औऱ ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस से मांफी मांगी।
अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।