Tim Paine looking for early all-clear from doctors to begin Ashes preparations (Image Source: IANS)
8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) कहा कि वो अपनी चोट की सर्जरी के बाद डाक्टरों से खेलने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उनकी गर्दन की एक नस में आई दिक्कत के बाद सर्जरी की गई थी। अब वह ठीक महसूस कर रहे है। वह अपनी टीम के साथ जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते है। बता दें कि एशेज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे पेन को उम्मीद है कि हल्की ट्रेनिंग के बाद वह तस्मानिया के साथ मैच खेल सकेंगे।
उन्होंने शुक्रवार कहा, गेंदबाजी मशीन पर (21 अक्टूबर को) मुझे थोड़ा झटका लगा था।