Tim Seifert Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 18वां मुकाबला बीते रविवार, 31 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट लूसिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट ने महज़ 53 गेंदों पर 10 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए नाबाद 125 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि टिम सेफर्ट ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया है और CPL के इतिहास के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में टिम सेफर्ट ने अपनी 125 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो कि CPL के इतिहास में लगाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में आंद्रे रसेल की बराबरी की है जिन्होंने साल 2018 में जमैका तैलवाह के लिए खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। इस मैच में रसेल ने 49 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए थे।
इसके अलावा टिम सेफर्ट CPL के इतिहास में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने एलेक्स हेल्स को पछाड़ते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। हेल्स ने साल 2023 में जमैका की टीम के लिए सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी।