VIDEO: बॉल खेलने के लिए लगा दी डाइव, नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा नज़ारा
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांचवें और आखिरी टी-20 मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही आपने इससे पहले देखा होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) के अर्धशतक और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूज़ीलैंड को पांचवें और आखिरी टी-20 में 9 रन से हराकर सीरीज 2-2 से ड्रा कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन टांगे थे लेकिन की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में कीवी टीम के लिए ओपनर टिम सिफर्ट ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए और मैच के बाद भी उनकी बैटिंग ही सुर्खियों में है। जी हां, आपने गेंद पकड़ने के लिए अक्सर फील्डर्स को डाइव लगाते हुए तो देखा होगा लेकिन इस मैच में टिम सिफर्ट ने गेंद को खेलने के लिए डाइव लगा दी।इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि टिम सिफर्ट ने मोहम्मद आमिर की एक वाइड गेंद को टच करने के लिए डाइव लगा दी।
Trending
ये घटना कीवी पारी के छठे ओवर में देखने को मिली जब मोहम्मद आमिर ने सिफर्ट को एक काफी वाइड गेंद डाली। सिफर्ट इस गेंद को आसानी से छोड़ सकते थे लेकिन वो इस गेंद को मारने के लिए गए और फुल स्ट्रेच डाइव लगा दी। हालांकि, उनकी डाइव के बावजूद वो इस वाइड गेंद को टच नहीं कर पाए लेकिन उनकी ये डाइव हर किसी का ध्यान आकर्षित कर गई। आप इस मजेदार वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
How would cricket be if wides are removed and players have to dive for their shots sometimes?
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 28, 2024
(no-ball only if ball goes outside pitch)pic.twitter.com/SlVRx5YWXk
Also Read: Live Score
अगर इस आखिरी मैच की बात करें तो पाकिस्तान द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रनों पर ही ढेर हो गयी। टिम सीफर्ट ने 33 गेंद पर 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जोश क्लार्कसन ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। कप्तान ब्रेसवेल ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। सीफर्ट और और ब्रेसवेल ने दूसरे विकेट के लिए 76 (45) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अफरीदी ने चटकाए। उसामा मीर ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट शादाब खान और इमाद वसीम ने अपनी झोली में डाला।