कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टिम साउदी (Tim Southee) को आईपीएल 2026 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने 2025 की शुरूआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वह इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम में गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे।
साउदी से पहले केकेआर ने अगले सीजन से पहले अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त किया और शेन वॉटसन को अस्सिटेंट कोच के तौर पर जोड़ा।
36 साल के साउदी ने अपने खेल करियर के दौरान 2021, 2022 और 2023 के सीजन में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे। सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी ने 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और कीवी टीम को 2019 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल तक पहुंचाने और 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Back in the pack to shape our bowling attack
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
[@VenkyMysore , AmiKKR, TATA IPL, Bowling coach] pic.twitter.com/sLorGgrcX9