न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee hat-tric) ने रविवार (20 नवंबर) को भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साउदी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले, यह तीनों विकेट उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में चटकाए।
साउदी ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या, चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा और पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक पूरी की। साउदी की टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरी हैट्रिक है। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। साउदी ने इससे पहले साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली थी।
साउदी ने इस मामले में श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी की है। मलिंगा ने भी इस फॉर्मेट में दो हैट्रिक चटकाई है।