Advertisement

टिम साउदी ने 1 विकेट लेकर बनाया World Record, इस लिस्ट में बने दुनिया के नंबर T20I गेंदबाज

Most T20I Wickets: न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बुधवार (30 अगस्त) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास

Advertisement
टिम साउदी ने 1 विकेट लेकर बनाया World Record, इस लिस्ट में बने दुनिया के नंबर T20I गेंदबाज
टिम साउदी ने 1 विकेट लेकर बनाया World Record, इस लिस्ट में बने दुनिया के नंबर T20I गेंदबाज (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2023 • 11:14 AM

न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बुधवार (30 अगस्त) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउदी ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। साउदी ने ओपनिंग बल्लेबाज को पारी को दूसरी ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2023 • 11:14 AM

साउदी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। साउदी के 109 पारियों में 141 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ाय। शाकिब के नाम 115 पारियों में 140 विकेट दर्ज हैं। 130 विकेट के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। 

Trending

गौरतलब है कि पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन और फिन एलन ने 21 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ब्रायडन कारसे और ल्यूक वुड ने 3-3 विकेट, आदिल रशीद,मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी में मेजबान के लिए डेविड मिलान ने 42 गेंदों में 54 रन और हैरी ब्रूक ने 27 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।

Also Read: Cricket History

चार मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 1 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement