VIDEO: गज़ब हिली टिम साउदी की गेंद, जैक क्रॉली के उड़ गए होश
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 210 रन की दरकार है जबकि कीवी टीम को 9 विकेट की जरूरत होगी।
NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की दरकार होगी जबकि कीवी टीम को सीरीज बराबर करने के लिए 9 विकेट की जरूरत होगी। फिलहाल इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उनके पास अभी भी 9 विकेट बाकी हैं और जिस तरह से उनके बल्लेबाज खेल रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि न्यूज़ीलैंड का अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होना तय है।
हालांकि, चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने जिस तरह का फाइट बैक दिखाया है उसने उनकी टीम का मनोबल बढ़ाया होगा क्योंकि फॉलोऑन खेलते हुए मैच में वापसी करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता लेकिन कीवी टीम ने ऐसा करके दिखाया और अब वो ये मुकाबला जीतने की भी सोच सकते हैं क्योंकि चौथे दिन उन्होंने इंग्लिश टीम का एक विकेट भी चटका दिया है और अब उन्हें आखिरी दिन किसी तरह 9 विकेट और चाहिए होंगे।
Trending
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा। टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले क्रॉली अच्छी लय में नजर आ रहे थे और अपनी 24 रनों की पारी में 5 चौके लगा चुके थे। हालांकि, साउदी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद ऐसी डाली जिसका क्रॉली के पास कोई जवाब नहीं था। टप्पा खाने के बाद साउदी की गेंद काफी अंदर आई और क्रॉली पूरी तरह से चूक गए। गेंद ऑफ स्टंप पर लगी और क्रॉली का काम तमाम था।
A lovely bit of bowling from Southee
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 27, 2023
He gets one to nip back at Crawley to hit the top of off stump...
A fantastic delivery #NZvENG pic.twitter.com/9I92wXspT2
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
साउदी की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, चौथे दिन के खेल की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में केन विलियमसन के शतक (132) और टॉम ब्लंडल (90) की जूझारू पारी के चलते 483 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा।