Tim Southee need 6 wicket to complete 150 T20I Wickets (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (27 दिसंबर) से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहला मैच नेपियर में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला 29 और 31 दिसंबर को माउंट मॉन्गनुई में होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट
साउदी अगर इस सीरीज में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। साउदी ने 114 मैच की 112 पारियों में 144 विकेट लिए हैं। 140 विकेट के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 130 विकेट लिए हैं।