SL vs NZ: टिम साउदी ने किया कमाल,टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड
26 अगस्त,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। साउदी ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट श्रीलंका
26 अगस्त,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। साउदी ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के रूप में लिया। करुणारत्ने को एलबीडब्लयू आउट करने के साथ ही साउदी ने अपने 250 विकेट पूरे कर लिए है।
साउदी ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट), डेनियल विटोरी (361 विकेट) औऱ ट्रेंट बोल्ट (253 विकेट) ही न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये मुकाम हासिल कर पाए हैं। बोल्ट ने भी इस मैच की पहली पारी में ही अपने 250 विकेट पूरे किए थे।
Trending
इसके अलावा वह दुनिया के आठवें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने 1500 से ज्यादा रन, 250 से ज्यादा विकेट और 45 से ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा किया है।
उनसे पहले अब तक इयान बॉथम,कपिल देव,शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, शॉन पोलाक, जैक कैलिस और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा कर पाए हैंय़
Tim Southee now becomes the only 8th Test player with 1500+ runs, 250+ wickets and 45+ catches after....
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 26, 2019
- Ian Botham
- Kapil Dev
- Shane Warne
- Anil Kumble
- Shaun Pollock
- Jacques Kallis
- Daniel Vettori#SLvNZ #NZvSL#WorldTestChampionship