टिम साउदी ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास,ऐसा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने
24 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मिली 10 विकेट की शानदार जीत में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अहम रोल निभाया। साउदी ने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए,
24 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मिली 10 विकेट की शानदार जीत में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अहम रोल निभाया। साउदी ने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए, जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट अपने खाते में डाले, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस प्रदर्शन से साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउदी ने न्यूजीलैंड की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर न्यूजीलैंड में 304 विकेट हो गए हैं।
Trending
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराकर साउदी ने यह मुकाम हासिल किया।
इस मामले में साउदी ने दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को पीछो छोड़ा। विटोरी ने न्यूजीलैंड की धरती पर 299 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए थे।