Advertisement

ENG पेसर डेविड विले ने 2019 वर्ल्ड कप टीम से आखिरी समय पर बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी

साउथैम्पटन, 31 जुलाई| आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पेसर डेविड विले ने कहा है कि पिछले साल अंतिम समय पर वर्ल्ड कप टीम से बाहर

Advertisement
David Willey
David Willey (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2020 • 01:02 PM

साउथैम्पटन, 31 जुलाई| आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पेसर डेविड विले ने कहा है कि पिछले साल अंतिम समय पर वर्ल्ड कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। विले को वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2020 • 01:02 PM

विले ने हालांकि गुरुवार रात को खेले गए मैच में अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

मैच के बाद विले ने कहा, "मैं चार साल से टीम का हिस्सा था, इसलिए आखिरी समय पर वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो जाना मेरे लिए मुश्किल था। मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है। हर मौका आखिरी मौका हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "जब मैं लुत्फ उठाता हूं तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उम्मीद है कि परिणाम आते रहें।"

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विले की तारीफ की और कहा, "विले वर्ल्ड कप टीम से बाहर गए थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह शानदार वापसी है। वह और साकिब महमूद शानदार थे।"
 

Advertisement

Advertisement