CSK v RCB (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल में चल रही सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) 19वें मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी। आरसीबीने चार मैचों में से अब तक लगातार मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - एक नज़र आईपीएल रिकॉर्ड पर
- कुल मैच - 26
- आरसीबी - 9
- सीएसके - 16
- बेनतीजा - 1
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है, हालांकि सीएसके को अपने पिछले मैच में आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस सहित निचले क्रम के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने 31 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 202 रन का स्कोर बना लिया था और उसे केवल 18 रनों से हार मिली थी।