Advertisement
Advertisement
Advertisement

Nathan Lyon को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज़, हेडिंग्ले टेस्ट में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के हीरो

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए। लियोन के पैर में गंभीर इंजरी हुई है जिसके कारण अब वह एशेज सीरीज 2023 में दोबारा मैदान पर नहीं उतर

Advertisement
Nathan Lyon को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज़, हेडिंग्ले टेस्ट में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के हीर
Nathan Lyon को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज़, हेडिंग्ले टेस्ट में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के हीर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 01, 2023 • 12:07 PM

Nathan Lyon Injured: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए। लियोन के पैर में गंभीर इंजरी हुई है जिसके कारण अब वह एशेज सीरीज 2023 में दोबारा मैदान पर नहीं उतर सकेंगे। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के नाम जो हेडिंग्ले टेस्ट में नाथन लियोन को रिप्लेस कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 01, 2023 • 12:07 PM

टोड मर्फी (Todd Murphy)

Trending

22 वर्षीय ऑफ स्पिनर टोड मर्फी नाथन लियोन की जगह एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए पहली पसंद होंगे।

इस युवा गेंदबाज़ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट झटके हैं। हाल ही में स्टीव स्मिथ ने भी मर्फी की तारीफ करते हुए यह बयान दिया था कि वह नेट्स में काफी मेहनत कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरत पड़ने पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में अब उन्हें नाथन लियोन के चोटिल होने पर मौका मिल सकता है।

स्कॉट बोलैंड (Scott Boland)

34 वर्षीय गन गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड को भी हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है। WTC फाइनल में बोलैंड ने भारत के खिलाफ 5 विकेट झटके थे, उनके इस प्रदर्शन के दम पर कप्तान पैट कमिंस ने एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें मिचेल स्टार्क से ऊपर रखकर टीम में शामिल किया था। हालांकि वहां वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 विकेट ही चटका सके जिसके बाद बोलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रॉप किया गया।

लेकिन बीते समय में बोलैंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी भरोसा जताया है। बोलैंड अपनी टीम के लिए अब तक 9 टेस्ट मुकाबलों में कुल 35 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास बोलैंड के तौर पर भी नाथन लियोन की रिप्लेसमेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन उपलब्ध है।

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। 31 वर्षीय मिचेल मार्श  ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1260 रन और 42 विकेट झटके हैं।

Also Read: Live Scorecard

अगर ऑस्ट्रेलिया लियोन की जगह एक क्वालिटी ऑलराउंडर को टीम का हिस्सा बनाने चाहे तो ऐसे में मार्श हेडिंग्ले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए वह काम कर सकते हैं जो इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने करके दिखाया है।

Advertisement

Advertisement