Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है। इस ओलंपिक में अब तक भारत के 7 मेडल हो गए हैं।
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर यह जीत दर्ज की है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका हाथ 1.3 अरब लोगों की ताकत का प्रतिनिधित्व करता है!'
FIRST EVER OLYMPIC MEDAL FOR INDIA IN ATHLETICS AND IT'S A "GOLD"!!!#NeerajChopra #gold
— poo (@taegerbun) August 7, 2021
SO SO SO PROUD OF HIMpic.twitter.com/rxvUgkqKDX
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था। अपने दूसरे प्रयास में तो नीरज ने कमाल ही कर दिया और पहले से भी बेहतर 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंका। हालांकि, नीरज की तीसरी कोशिश में नाकाम रही और उन्होनें तीसरे प्रयास में उनका भाला 76.79 मी की दूरी माप सका।
His arm represents the strength of 1.3 billion people!#NeerajChopra #Gold pic.twitter.com/GrMQ51qO1l
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 7, 2021