New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक फनी नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए बतौर नाइट वॉटमैन उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी दूसरी ही गेंद पर क्रीज छोड़कर गेंद को छक्के के लिए भेजने की कोशिश की। गेंद हवा में टंग गई विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल और गेंदबाज स्कॉट कुग्गेलैन के लिए कैच पकड़ने का एक आसाना सा मौका था। इसके बजाय, दोनों में से कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता दोनों एक दूसरे को ही निहारते रहे।
गेंद न्यूजीलैंड के दोनों खिलाड़ियों के बीच में गिरी और स्टुअर्ट ब्रॉड को जीवनदान मिल गया। इस दौरान गौर करने वाली बात ये भी थी कि इंग्लैंड ने बैजबॉल के तहत अब अपने नाइट वॉटमैन को भी डिफेंस करने की जगह अटैक करने की सलाह दी है। वरना शायद ही कभी आपने क्रिकेट इतिहास में किसी नाइटवॉचमैन को दूसरी ही गेंद पर हवाई फायर करने की कोशिश करते हुए देखा गया है।
मालूम हो कि कुछ वक्त पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया था कि इंग्लैंड ब्रॉड को एक पारंपरिक नाइटवाचमैन की भूमिका में उपयोग करने की योजना बना रही है। लेकिन, गेंद को रोकने की जगह उन्हें अटैकिंग करने का निर्देश दिया जाएगा। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 84 रन की शानदार पारी खेली।
The second ball of Broad's innings was just complete chaos.#NZvENGpic.twitter.com/460aFPPPVB
— Wisden (@WisdenCricket) February 17, 2023