Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: नाइटवॉचमैन की परिभाषा बदली, स्टुअर्ट ब्रॉड को बैजबॉल खेलता देख स्टोक्स-मैक्कुलम हैरान

NZ VS ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए नाइटवॉचमैन की परिभाषा बदलने की कोशिश की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 17, 2023 • 15:42 PM
Cricket Image for Tom Blundell Drops Easy Catch Of Night Watchman Stuart Broad
Cricket Image for Tom Blundell Drops Easy Catch Of Night Watchman Stuart Broad (New Zealand vs England)
Advertisement

New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक फनी नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए बतौर नाइट वॉटमैन उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी दूसरी ही गेंद पर क्रीज छोड़कर गेंद को छक्के के लिए भेजने की कोशिश की। गेंद हवा में टंग गई विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल और गेंदबाज स्कॉट कुग्गेलैन के लिए कैच पकड़ने का एक आसाना सा मौका था। इसके बजाय, दोनों में से कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता दोनों एक दूसरे को ही निहारते रहे।

गेंद न्यूजीलैंड के दोनों खिलाड़ियों के बीच में गिरी और स्टुअर्ट ब्रॉड को जीवनदान मिल गया। इस दौरान गौर करने वाली बात ये भी थी कि इंग्लैंड ने बैजबॉल के तहत अब अपने नाइट वॉटमैन को भी डिफेंस करने की जगह अटैक करने की सलाह दी है। वरना शायद ही कभी आपने क्रिकेट इतिहास में किसी नाइटवॉचमैन को दूसरी ही गेंद पर हवाई फायर करने की कोशिश करते हुए देखा गया है।

Trending


मालूम हो कि कुछ वक्त पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया था कि इंग्लैंड ब्रॉड को एक पारंपरिक नाइटवाचमैन की भूमिका में उपयोग करने की योजना बना रही है। लेकिन, गेंद को रोकने की जगह उन्हें अटैकिंग करने का निर्देश दिया जाएगा। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 84 रन की शानदार पारी खेली। 

यह भी पढ़ें: NZ Vs ENG: बेन स्टोक्स ने किया शॉक, 58.2 ओवर में कर दी पारी घोषित

बेन डकेट के अलावा हैरी ब्रूक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाकर पारी घोषित की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 306 रन बनाए। Tom Blundell ने 138 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम की बढ़त 98 रनों की हो गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement