Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में आए दो खास खिलाड़ी, साउदी हुए बाहर

क्राइस्टचर्च, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में टोम ब्रूस और हरफनमौला खिलाड़ी बेन व्हीलर को शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन से आठ जनवरी तक खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम में टोम ब्रूस और बेन
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम में टोम ब्रूस और बेन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2016 • 03:39 PM

क्राइस्टचर्च, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में टोम ब्रूस और हरफनमौला खिलाड़ी बेन व्हीलर को शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन से आठ जनवरी तक खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय कीवी टीम में हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन को बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। टीम के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने इसकी जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2016 • 03:39 PM

पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा वन डे क्रिकेट में नया इतिहास, लेकिन नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का रिकॉर्ड

इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह तीन जनवरी को नेपियर में खेले जाने वाले टी-20 मैच में शामिल नहीं होंगे। 

Trending

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, क्योंकि उन्हें इसके बाद खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कीवी टीम में शामिल किया जाएगा।

जरुर देखें: विराट कोहली और अऩुष्का यहां मना रहे हैं क्रिसमस की छुट्टियां

चयनकर्ता गाविन ने कहा, "रोस टेलर को उनकी बाईं आंख में सर्जरी के कारण टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन वह अगले कुछ दिनों में घरेलू टी-20 क्रिकेट में वापसी करेंगे।"

वर्तमान में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के साथ तीन वन डे सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मैच 31 दिसम्बर को नेल्सन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड टीम (टी-20) : केन विलियम्सन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, कोलिन डे ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फग्र्युसन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, बेन व्हीलर। 

BREAKING NEWS: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज

 

Advertisement

TAGS
Advertisement